राम मंदिर को लेकर प्रतिदिन उज्जैन के अलग अलग हिस्सों में निकल रही है 14 प्रभातफेरी

  • ढाई क्विंटल चना चिरौंजी प्रसाद के रूप में भैरवगढ़ से अयोध्या भेजा जाएगा आज
  • 51 किलो की अगरबत्ती बन रही है सोडंग़ में-अंगारेश्वर में प्रज्जवलित की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन

उज्जैन। भगवान राम के मंदिर का अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है। इस कार्यक्रम के लिए विश्व हिंदू परिषद एवं आरएसएस द्वारा प्रतिदिन शहर में 14 स्थान पर प्रभात फेरी निकाली जा रही है, वहीं अपने-अपने स्तर पर सभी जगह इस आयोजन में अपनी सहभागिता के लिए अलग-अलग प्रयास किये जा रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई विशिष्ट हस्तियाँ इस आयोजन में अयोध्या में भाग लेंगी। इस आयोजन के लिए उज्जैन में विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस द्वारा 14 प्रखंड स्थान पर प्रतिदिन सुबह जागरण प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इस प्रभात फेरी में उसी मोहल्ले के लोग इक_े होते हैं और सुबह-सुबह 6 से 7 बजे के बीच भगवान राम का चित्र और हाथ में भगवा ध्वज लेकर निकलते हैं। भजन गाते हैं तथा कीर्तन करते हैं।

इसके अलावा शहर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी चल रही है। उज्जैन से उन्हेल रोड पर ग्राम सोड़ंग में 51 किलो की बड़ी अगरबत्ती बनाई जा रही है। इस अगरबत्ती को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अंगारेश्वर में प्रज्जवलित करने की योजना चल रही है, वहीं आज शाम को विश्व हिंदू परिषद द्वारा ढाई क्विंटल चना चिरौंजी का प्रसाद लोडिंग वाहन में रखकर अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा, वहीं विश्व हिंदू परिषद के विनोद शर्मा ने बताया विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से पिछले दिनों मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि शहर के तथा जिले के सभी शासकीय मंदिरों में 22 जनवरी को उत्सव रूपी माहौल होना चाहिए और इसकी तैयारी सरकार को करना चाहिए। कलेक्टर ने भी इसमें सहमति दी है, इसलिए सभी सरकारी मंदिरों को विशेष रूप से उस दिन सजाया जाएगा और उत्सव रूपी माहौल रहेगा।

Leave a Comment