US और UK के हमलों में मारे गए 17 हूती लड़ाके, यूक्रेन में रूसी ड्रोन से 3 बच्चों समेत 7 की मौत

सना (Sana)। यमन (Yemen) में अमेरिका और ब्रिटेन के हालिया हमलों (US and UK attacks) में कुल 17 हूती लड़ाके मारे (17 Houthi fighters killed) गए। राजधानी सना में सभी का अंतिम संस्कार किया गया। ईरान समर्थित यमनी विद्रोही समूह (Iran-backed Yemeni rebel group) ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा, ‘अमेरिकी-ब्रिटिश की आक्रमक बमबारी में मारे गए लड़ाकों के शवों का आज सना में दाह संस्कार कर श्रद्धांजलि दी।’

बता दें कि अमेरिका ने गुरुवार को पुष्टि की कि उसकी सेना ने मिसाइल लांचरों के खिलाफ कई हमले किए थे क्योंकि हूती लड़ाके लाल सागर में वाणिज्यिक शिपिंग और अमेरिकी युद्धपोतों के खिलाफ हमले कर रहे थे।

यूक्रेन के खारकीव में रूसी ड्रोन से तीन बच्चों समेत 7 की मौत
वहीं, रूस ने शनिवार को यूक्रेन के खारकीव शहर पर ड्रोन हमला किया जिसमें 3 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। खारकीव की कई इमारतों में आग लगी और बुनियादी ढांचे व आवासीय घरों को नुकसान पहुंचा। क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा, रूसी सेना ने शुक्रवार देर रात हमला शुरू किया और बुनियादी नागरिक ढांचे को नुकसान पहुंचाते हुए 15 आवासीय घर क्षतिग्रस्त कर दिए।

Leave a Comment