आज से 29 रु. किलो चावल

भारत दाल, भारत आटा के बाद अब भारत चावल

नई दिल्ली। मोदी सरकार बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए आज से भारत चावल को बाजार में उतारने जा रही है। सब्सिडी वाला ये चावल मात्र 29 रु. प्रतिकिलो की दर से पांच किलो और 10 किलोग्राम की पैकिंग में उपलब्ध होगा।

सालभर में चावल की कीमतों में करीब 15 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया, इसलिए सरकार सस्ती भारत दाल और भारत आटा के बाद अब भारत चावल बाजार में ला रही है। केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल आज दिल्ली के कत्र्तव्य पथ पर भारत चावल योजना को शुरू करेंगे।

दक्षिणी राज्यों को लुभाने के लिए सरकार का चावल दांव
मोदी सरकार ने चुनाव से पहले दक्षिणी राज्यों को लुभाने के लिए यह बड़ा दांव खेला है, क्योंकि दक्षिणी राज्यों में चावल की खपत सर्वाधिक है। इससे पहले उत्तरी भारत के लिए 27.50 रुपए किलो की दर से भारत आटा बेचा जा रहा है, जबकि भारत दाल 60 रुपए किलो की दर से बेची जा रही है।

Leave a Comment