भिवंडी। महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके (Bhiwandi area of Maharashtra) में शनिवार दोपहर अचानक एक तीन मंजिला इमारत (three storey building) गिर गई। इमारत के गिरने के बाद उसके मलबे में 10 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उधर, घटना की सूचना के बाद दमकल और आपदा (fire and disaster) समेत पुलिस टीम मौके पर मौजूद हैं। घटना भिवंडी के वालपाड़ा इलाके (Walpada locality) की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग और आपात विभाग को फोन कर हादसे की जानकारी दी। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम (fire brigade team) और एनडीआरएफ की टीम (NDRF team), पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर युद्धस्तर पर रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोपहर करीब 2 बजे कैलासनगर (वालपाड़ा) के वर्धमान कंपाउंड में जी-2 बिल्डिंग गिर गई। इमारत की दूसरी मंजिल पर करीब तीन से चार परिवार रहते हैं। निचली मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि ये सभी लोग इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं। फिलहाल फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टुकड़ी ने युद्ध स्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इमारत का मलबा हटाया जा रहा है और इसके नीचे से लोगों को निकाला जा रहा है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया है। यह भवन पुराना बताया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved