अवैध सागौन की लकड़ी सहित 4 को किया गिरफ्तार

  • छीपानेर में ट्रेक्टर चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा

नसरुल्लागंज। थाना गोपालपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम छीपानेर मे ट्रेक्टर चोरी करने वाला गिरोह पकडाया अवैध सागौन की लकडी के परिवहन के लिए दिया था। घटना को अंजाम कार्यवाही के दौरान पुलिस ने चोरी का मश्रुका व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो को किया जप्त अवैध गतिविधियों व बढती चोरियों की रोकथाम व आरोपीयों की धरपकड़ हेतु पुलिस स्टाफ गोपालपुर द्वारा आरोपीगण, राजकुमार पिता सायला बारेला उम्र 30 साल नि. नवलगांव चौकी लाडकुई थाना नसरुल्लागंज, ललितराम पिता रामभरोस बारेला उम्र 24 साल नि. मोयापानी थाना इछावर, राजु पिता डेमसिंह बारेला नि. ढाबा थाना रेहटी, रमेश पिता सीमा बारेला नि. लावापानी थाना रेहटी की तलाश पतारसी कर थाना इछावर से जूर्म संबंधी पुछताछ की गई।
जिन्होने अपना जूर्म स्वीकार कर चोरी का मश्रुका फार्मट्रेक ट्रेक्टर-ट्राली व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो कीमती करीबन 9,00,000 रुपए का जप्त किया गया तथा अन्य दो आरोपी राजु पिता डेमसिंह बारेला नि. ढाबा थाना रेहट, रमेश बारेला नि. लावापानी थाना रेहटी की गिरफ्तारी शेष है। 07 फरवरी को फरियादी राजकुमार पिता रेवाराम बारेला ने थाना रिपोर्ट कर बताया कि- मै ग्राम पिथापुरा थाना सिद्दीकगंज का रहने वाला हुं जिसने 27जनवरी 2023 से अपने ट्रैक्टर नंबर मय ट्राली कीमत रुपए .4,50,000/- का कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है।

फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरी. आर. के. व्यास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों आदि में आरोपीगण की तलाश पतारसी की गई। सीसीटीव्ही कैमरें, तकनीकी एवं पुलिस के गुप्तसुत्रों द्वारा घटना दिनांक समय को संदिग्ध व्यक्तियों की उपस्थिति पाई जाने पर संदिग्ध, राजकुमार पिता सायला बारेला उम्र 30 साल नि. नवलगांव चौकी लाडकुई थाना नसरुल्लागंज, ललितराम पिता रामभरोस बारेला उम्र 24 साल नि. मोयापानी थाना इछावर की धरपकड कर कड़े से पुछताछ करने पर अपने अन्य दो साथी, राजु पिता डेमसिंह बारेला नि. ढाबा थाना रेहटी, रमेश पिता सीमा बारेला नि. लावापानी थाना रेहटी के साथ घटना करना स्वीकर किया तथा घटना में चोरी गया मश्रुका ट्रैक्टर ट्राली उक्त आरोपियो की निशादेही से फरार आरोपी राजू पिता डेम सिंह बारेला नि. ढाबा के खेत पर बने मकान से जप्त किया गया। व घटना मे प्रयुक्त बोलेरो गाडी को आरोपी ललित बारेला से जप्त की गई। आरोपीगण द्वारा अवैध सागौन की लकडी के परिवहन के लिए ट्रैक्टर ट्राली की जरुरत के लिए सुनसान जगह मे खडे ट्रैक्टर ट्राली की रैकी बोलेरो गाडी से घुम घुम कर करते थे इसी तारतमय मे ग्राम छिपानेर मे गांव से लगे हुए खले मे खडे ट्रेक्टर ट्राली को सूनसान जगह होने का फायदा उठाकर चोरी कर ले गये थे। कार्यवाही में थाना प्रभारी गोपालपुर निरीक्षक आर. के. व्यास, सउनि मनोहर सिंह ठाकुर, प्र.आर.608 विजय कुमार, आर.741 संजय सिंह राजपूत, आर.772 विशाल सिंह तोमर, आर.536 प्रकाश नर्रे, आर.187 विकास नागर, आर.691 सचिन सिंह, म.आर.764 अनामिका सिंह, आर.559 रविन्द्र जाट (चौकी लाडकुई थाना नसरुल्लागंज) प्र.आर. योगेश भावसार साईबर सेल सीहोर तथा थाना नसरूल्लागंज व थाना रेहटी का सराहनीय काम रहा है।

Leave a Comment