आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर और स्लीपर बस की टक्कर में 4 की मौत, 42 घायल


इटावा (उत्तर प्रदेश) । इटावा के पास (Near Etawah) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर (On Agra-Lucknow Expressway) रविवार तड़के कंटेनर और स्लीपर बस की टक्कर में (In Container and Sleeper Bus Collision) चार लोगों की मौत हो गई (4 Died) और 42 घायल हो गए (42 Injured) । सभी घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बस गोरखपुर से अजमेर जा रही थी।

इटावा एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि हादसा रात के करीब 2:30 बजे हुआ। जब एक स्लीपर बस ट्रक से टकरा गई। बस ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में सात साल की बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई, मृतकों में दो बस चालक और दो यात्री शामिल हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इटावा में हुई इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें आशी उर्फ श्रेया (7) निवासी आगरा, सुमेर सिंह गुर्जर (52) पुत्र छेथमल निवासी पार्थिक नगर गुर्जर कॉलोनी कलवार रोड जयपुर, , हामिद अली (35) पुत्र अयूब निवासी भूरकेश्वर, झुंझुनूं राजस्थान और सोनू कुमार चतुर्वेदी (32) पुत्र श्रीलाल चतुर्वेदी निवासी रघुवंशी तहसील करौली जिला करौली, राजस्थान की मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इटावा में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है, साथ ही जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने का निर्देश दिया है।

Leave a Comment