मप्र में बिजली गिरने से 4 की मौत, 2 दिन बाद छंटेंगे बादल

भोपाल। अरब सागर (Arabian Sea) में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मध्यप्रदेश (MP) सहित देश के कई पहाड़ी राज्यों में मौसम के बदलाव के चलते कई राज्यों में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। गुजरात (Gujrat) की तरह मध्यप्रदेश में भी कल आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हुई।

गुजरात में जहां बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 25 हो गई, वहीं मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है। इनमें धार के उमरबन में मोटरसाइकिल सवार दंपति पर बिजली गिरी, जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई और 8 साल का बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं झाबुआ के झमिया गांव में खेत में काम कर रहे किसान पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। इसी तरह बड़वानी में एक महिला की मौत हो गई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 48 घंटे तक इसी तरह बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में बारिश के साथ ही 30 से 40 किमी रफ्तार से हवाएं चलेंगी। बिजली गिरने की आशंका भी व्यक्त की गई है।

Leave a Comment