MP के शिवपुरी में दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी (Shivpuri) जिले में एक मिल की दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे से मजदूरों के शवों (dead bodies of laborers) को निकाला। पुलिस ने हादसे की पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया है कि करैरा थाना क्षेत्र में करैरा-झांसी फोरलेन हाइवे (Karaira-Jhansi Fourlane Highway) पर शिवपुरा गांव के पास दशरथ साहू की मूंगफली मिल है। मील में मजदूर मूंगफली का दाना बीनने का काम कर रहे थे। इसी दौरान मिल की दूसरी मंजिल की दीवार मजदूरों के ऊपर गिर गई। जिसके नीचे दबने से चार मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में मरने वालों के नाम की पहचान सोनम (उम्र-30 वर्ष, निवासी चिन्नौद), अर्चना (उम्र-30 वर्ष, निवासी-शिवपुरा), राजकुमारी साहू (उम्र-35 वर्ष, निवासी-शिवपुरा) और संजीव लोधी (उम्र-32 वर्ष, निवासी-हिम्मतपुर पिछोर) के रूप में हुई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दीवार के मलबे में दवे चारों मजदूरों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं, हादसे में जान गंवाने वाली राजकुमारी साहू के पति मायाराम ने मिल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि उसकी पत्नी रोज की तरह मूंगफली साफ करने के लिए गई थी। उसको कई बार मना किया गया, लेकिन उसके बावजूद वह काम पर आई थी। मायाराम का आरोप है कि यह मिल बिना पिलर के बना था। इसकी छत पर करीब 10 फीट तक मूंगफली की बोरियां का ढेर लगा हुआ था। इस कारण दीवार बोरियों का भार नहीं सह सकी और अचानक दीवार व छत ढह गई।

वही, अपनी लोडिंग गाड़ी से मूंगफली उतारने आए विनोद लोधी ने बताया है कि यहां काम करने वाले लोग गाड़ी से बोरे उतारकर मिल की छत पर ले जाकर रख रहे थे। जैसे ही वह मिल के गेट पर पहुंचे, उसी समय मजदूर ने छत पर बोरा रखा। इसके बाद अचानक छत और उस पर रखे सैकड़ों बोरे भरभरा कर उनके भाई संजीव और तीनों महिलाओं पर गिर पड़े।

इस मामले को लेकर करैरा थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया है कि हादसे को लेकर मिल के मालिक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें, बड़ा मामला होने के कारण थाना प्रभारी, तहसीलदार सहित तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

Leave a Comment