दूसरे सोमवार को 4 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के पहले दिन से ही मन्दिर प्रबन्ध समिति द्वारा सावन-भादौ मास में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए चलित भस्मारती में प्रवेश दिया जा रहा है। सावन के दूसरे सोमवार पर 4 लाख लोगों ने दर्शन किए, वहीं चलित भस्मार्ती के 50 हजार लोगों को दर्शन कराए गए। श्रावण मास में महाकालेश्वर मंदिर के पट प्रात: 2.30 बजे खुल रहे हैं। पट खुलने के बाद से लेकर चलित भस्मारती में 50 हजार भक्तों ने दर्शन किए। उल्लेखनीय है कि श्रावण-भाद्रपद माह में श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के चलते अनुमति नहीं मिलने से श्रद्धालु निराश हो जाते थे। अब चलित भस्मारती की व्यवस्था हो जाने से दर्शन को आने वाले श्रद्धालु प्रसन्न हैं।

सावन भादौ मास में भस्मारती के दर्शन के लिए मंदिर के पट 4 से 11 सितम्बर तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 2.30 बजे और अन्य दिवस प्रात: 3 बजे खुलेंगे। प्रबन्ध समिति प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि सामान्य दर्शनार्थियों को मानसरोवर द्वार से दर्शन हो रहे हैं, जिसमें उनको 35 से 45 मिनट तक का समय लग रहा है। सोमवार को 4 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर लिए थे। सभी द्वार से श्रद्धालुओं, कावड़ यात्रियों आदि के सुलभ दर्शन की व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंध समिति द्वारा वर्तमान के मौसम को देखते हुए महाकाल महालोक, मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों के लिए छाया की व्यवस्था की गई है।

Leave a Comment