आग में जिंदा जले 4 लोग, मच्छर भगाने के लिए किया था धुंआ

महराजगंज। यूपी के महाराजगंज जिले के भिटौली और नौतनवा थाना इलाके में आग लगने से हुए दो दर्दनाक हादसों में चार लोग जिंदा जल गए। भिटौली क्षेत्र के अमवा भैंसी गांव में पशुओं को बचाने के प्रयास में जलती झोपड़ी मां-बेटे के ऊपर गिर गई। वहीं, शाम को नौतनवा खरगबरवा गांव में झोपड़ी में आग लगने से खेल रहे मासूम भाई-बहन की जलकर मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

भिटौली के अमवा भैंसी निवासी रामअशीष जानवर बांधने के लिए बनी झोपड़ी में पशुओं को मच्छर से बचाने के लिए आग जलाकर धुआं किया था। इसी झोपड़ी में गुरुवार की भोर में करीब सवा चार बजे अचानक आग लग गई। आग से गायों को बचाने के लिए रामअशीष (34) और उसकी मां कौशल्या देवी (55) जलती झोपड़ी में घुस गई। मां-बेटे गायों को निकाल पाते कि इसी बीच जलती हुई झोपड़ी दोनों पर गिर गई और वे उसी के नीचे दब गए। आग की लपटों में घिरकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डीएम सत्येन्द्र कुमार व एसपी डॉ. कौस्तुभ ने पीड़ित परिजनों से मिलकर जिला प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दिलाने का भरोसा दिया।

वहीं गुरुवार शाम को नौतनवा के खरगबरवा गांव में गुरुवार की शाम गौतम अपनी पत्नी के साथ पास में ही खेत में काम कर रहा था। उसके दो बच्चे काजल (6) और राजा (4) झोपड़ी के घर में खेल रहे थे। इसी बीच अचानक आग लग गई। लपटें देख दोनों घर की ओर दौड़े जरूर, लेकिन जब तक कुछ कर पाते, बच्चों की मौत हो गई।

Leave a Comment