4 हजार लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी

नई दिल्ली। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालूप्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि रेल मंत्री रहते लालूप्रसाद यादव ने एक, दो नहीं, बल्कि 4 हजार लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी थी। जांच में सीबीआई को एक स्टोरेज डिवाइस मिला है, जिसमें 1500 उम्मीदवारों की लिस्ट है। अब सीबीआई (CBI) ऐसे कर्मचारियों का पता लगा रही है, जो जमीन देकर नौकरी में लगे हैं, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि रेलवे में इन्हें किस पद पर नौकरी दी गई है। जांच के बाद इन सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

नौकरी के लिए अलग से बनाया था ऑफिस

सीबीआई जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि रेलवे में नौकरी के लिए पटना में अलग से ऑफिस बनाया था, जिसमें प्रायवेट कर्मचारी रखे गए थे, जो नौकरी के लिए आवेदकों से जमीन का सौदा करते थे।

Leave a Comment