पश्चिम एक्सप्रेस में यात्री के पास से मिले 5 लाख नगद

  • मुखबिर की सूचना पर एफएसटी टीम ने नागदा स्टेशन पर चलाया सर्चिंग अभियान

नागदा। एफएसटी ने एक्सप्रेस ट्रेन में कार्रवाई करते हुए यात्री से नगदी रुपए पकड़े हैं। बताया जा रहा है यात्री की भरुच में गेम्स शोरुम हैं। शोरुम के लिए सामग्री खरीदने के लिए वह जालंधर, मेरठ तरफ जा रहा था। टीम ने राशि राजसात की है।

बीती रात जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से सर्चिंग की। इसी कड़ी में पश्चिम एक्सप्रेस में भी सर्चिंग अभियान चलाया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ यात्री नगद रुपए ले जा रहे हैं। टीम ने ट्रेन में सफर कर रहे सैय्यद मोहम्मद शहजाद पिता अब्दुल हमीद का बेग चैक किया तो उसमें से पाँच लाख रुपए नगद मिले। टीम ने युवक से रुपए के हिसाब से जुड़े दस्तावेज मांगे। मगर यात्री दस्तावेज नहीं दिखा पाया। ऐसी स्थिति में टीम ने राशि बरामद कर ली हैं। कार्रवाई के दौरान एफएसटी टीम के प्रभारी रतनलाल डामोर, पटवारी आकाश भदौरिया, मंडी थाने के आरक्षक यशपालसिंह सिसौदिया, जीआरपी चौकी प्रभारी सुरेश हातेकर, एएसआई रामपालसिंह ईवेन, आरक्षक रोहित मालवीय मौजूद रहे। यात्री ने एफएसटी को बताया कि उसका भरुच में गेम्स सामग्री का शोरुम हैं। शोरुम के लिए सामग्री खरीदने के लिए वह जालंधर, मेरठ जा रहा था। चुनाव से उनका कोई लेना-देना नहीं हैं।

Leave a Comment