5 साल का मासूम पहुंचा हाईकोर्ट, बोला- जज अंकल स्‍कूल के पास है ठेका… नशेड़ी करते हैं हुड़दंग

कानपुर: कानपुर (Kanpur) का एक मासूम बच्चा (innocent child) इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के जज (Judge) के सामने अनोखी गुहार लेकर पहुंचा. 5 साल के बच्चे ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई कि उसके स्कूल के पास शराब का ठेका (liquor store) है. ऐसे में वहां आए दिन शराबी सुबह से हुड़दंग मचाने लगते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. इस याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए यूपी सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा है.

कानपुर में एक स्कूल में एलकेजी में पढ़ने वाले पांच साल के एक बच्चे अथर्व ने अपने परिजनों की मदद से जनहित याचिका दाखिल की है. इसमें उसने बताया कि उसके स्कूल के पास ही शराब का ठेका है. जहां आए दिन शराबी हुड़दंग मचाते हैं. इस वजह से पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. मामले की सुनवाई में हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा है कि शराब के ठेके का नवीनीकरण हर साल कैसे होता जा रहा है.

यह स्कूल कानपुर नगर में चिड़ियाघर के पास स्थित आजाद नगर मोहल्ले में है. पांच साल का अथर्व दीक्षित आजाद नगर इलाके में स्थित सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में एलकेजी का छात्र है. स्कूल से महज 20 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका है. नियम के मुताबिक सरकारी ठेका दिन में दस बजे के बाद ही खुलना चाहिए, लेकिन अक्सर यहां सुबह छह सात बजे से ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है.

Leave a Comment