इंदौर में शाम 6 बजे तक 60.53 % मतदान

इंदौर (Indore)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आज मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान (Voting on 8 Lok Sabha seats of Madhya Pradesh) हुआ। इंदौर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग (Lok Sabha election voting in Indore) के दौरान आखिरी एक घंटे में अचानक बारिश शुरू हो गई। शहर के बायपास इलाके में तकरीबन 4 बजे से तेज हवा के बाद बारिश शुरू हुई और ओले भी गिरे। इन सबके बीच इंदौर में शाम 6 बजे तक 60.53 % मतदान हुआ। इसमें रात तक कुछ संशोधन भी हो सकते है।

इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए आज सुबह छह बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई थी। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लाइनें लगना शुरू हो गई हैं। इंदौर के फिटनेस ग्रुप्स ने सुबह छह बजे से ही वोट डालना शुरू कर दिया। शहर में बड़ी संख्या में साइकिलिंग, मार्निंग वाकर्स और योगा ग्रुप्स हैं। सभी ने पहले वोट डाला और फिर व्यायाम करने के लिए निकले। इंदौर में सुबह बादल छाए थे लेकिन मौसम में ठंडक के बावजूद वोटिंग का प्रतिशत सुबह कम रहा। दोपहर में तेज धूप निकली और 12 बजे से वोटिंग प्रतिशत सुधरना चालू हुआ।

कांग्रेस ने जनता से नोटा पर वोट देने की अपील की थी। इस पर कई जगह विवाद हुआ। वोटिंग के दौरान राऊ और नंदा नगर के सुगनी देवी कॉलेज परिसर में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता लोगों को नोटा पर वोट देने के लिए कह रहे थे। विधानसभा चार के बूथ क्रमांक 43 रामकृष्ण बाग पर पीठासीन अधिकारी शबनम खान ने भी लोगों को नोटा पर वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस पर विधायक मालिनी गौड़ ने आपत्ति ली और निर्वाचन अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाई।

इंदौर के 56 दुकान पर मतदान करके आने वालों को सुबह फ्री पोहा जलेबी दिया गया। इसके साथ बुजुर्गों और पहली बार मतदान करने वालों को आइस्क्रीम और कोल्ड्रिंग्स भी फ्री मिली। पोहा जलेबी खाने वालों की लाइन 10 बजे तक लगी रही। एसोसिएसन ने कहा था कि 9 बजे तक ही फ्री पोहा जलेबी मिलेगा लेकिन लोगों का उत्साह और बढ़ती हुई भीड़ देखते हुए 10 बजे के बाद भी यह सिलसिला जारी रहा।

Leave a Comment