विराट कोहली के रनों की बारिश में डूबी ‘बिरयानी’ जानिए… कहां बिकी-सात रुपए में चिकन-बिरयानी

रन बनाते गए कोहली, तो ग्राहकों को मिलता गया डिस्काउंट

मुजफ्फरनगर। भारत के रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने अजब कारनामा कर दिखाया। वल्र्ड कप में उनके द्वारा मुंबई में रनों की बारिश की गई तो मुजफ्फरनगर में बिरयानी डूब गई। जो बिरयानी 60 रुपए प्लेट मिल रही थी, वह 7 रुपए प्लेट बिकी। दरअसल, कोहली जैसे-जैसे रन बनाते जा रहे थे, वैसे-वैसे चिकन-बिरयानी पर डिस्काउंट भी बढ़ता जा रहा था। एक रन में एक प्रतिशत….10 पर 10 और जब कोहली ने 88 रन बनाए तो डिस्काउंट भी 88 प्रतिशत हो गया, इस तरह बिरयानी सात रुपए प्लेट बिकी। अब ग्राहक दुआ कर रहे हैं कि कोहली शतक, यानी 100 रन बनाएं, ताकि उन्हें मुफ्त बिरयानी मिल जाए।

दरअसल, मुजफ्फरपुर में मोहम्मद दानिश, विराट कोहली फैंस हैं, जिनकी बिरयानी की दुकान है। वह चाहते हैं कि वल्र्ड कप में कोहली ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं। 2 नवंबर को भारत-श्रीलंका के बीच मुंबई के स्टेडियम में मैच था। जैसे ही मैच शुरू हुआ तो दानिश ने अपनी दुकान पर बिरयानी पर ऐसा ऑफर रख दिया कि ग्राहकों की कतार लग गई। स्टेडियम में जैसे ही कोहली की बल्ला चला तो दानिश भी अपनी बिरयानी पर ऑफर बढ़ाते चले गए। कोहली के 88 रन बनाने तक चिकन-बिरयानी पर 88 प्रतिशत तक का डिस्काउंट कर दिया। 60 रुपए प्लेट बिकने वाली बिरयानी 7 रुपए तक में बिकी।

-एडवांस बुकिंग भी शुरू हुई
दानिश ने बताया कि वल्र्ड कप में भारत का मैच जिस किसी भी टीम के साथ लाइव होगा, हम बिरयानी पर ऑफर देंगे। भारत-श्रीलंका मैच के दौरान जब उन्होंने बिरयानी के लिए ऑफर रखा तो करीब 188 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा दिया, आगे मैच के लिए भी रजिस्ट्रेशन अथवा एडवांस बुकिंग नि:शुल्क की जा रही है। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ग्राहकों को डिस्काउंट वाली बिरयानी दी जाएगी। हालांकि इसकी भी लिमिट रखी गई।

Leave a Comment