boAt Lifestyle के 75 लाख यूजर्स पर मंडराया खतरा! पर्सनल डेटा लीक

मुंबई (Mumbai)। ऑडियो प्रोडक्ट्स और स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी boAt Lifestyle को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि बोट के 75 लाख कस्टमर्स का डेटा लीक हो गया है, जिसमें यूजर्स का नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल आईडी कस्टमर आईडी जैसी पर्सनल जानकारी शामिल है. इतना ही नहीं इस लीक की जिम्मेदारी ShopifyGuy नाम के हैकर ने ली है और उसने चुराए गए डेटा को डार्क वेब में उपलब्ध कराया है.

फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 2जीबी डेटा में सेंध लगाई जा चुकी है, जिससे भविष्य में बड़ा नुकसान हो सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन लोगों का डेटा लीक हुआ है उन्हें धोखाधड़ी, फिशिंग घोटाले और आइडेंटिटी थेफ्ट का जोखिम ज्यादा है. इससे बैंक अकाउंट, ओटीपी और क्रेडिट कार्ड के जरिए बड़ी धोखाधड़ी हो सकती है. अब हैकर्स के पास शख्स की सारी इन्फॉर्मेशन होगी तो वो इसका इस्तेमाल फ्रॉड कॉल और मैसेज में कर सकते हैं.

फाइनेंशियल फ्रॉड का बढ़ सकता है खतरा
बोट लाइफस्टाइल की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. साइबर सिक्योरिटी को लेकर रिसर्च करने वाले रिसर्चर सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि इस डेटा लीक के कारण इससे फाइनेंशियल फ्रॉड और फिशिंग अटैक्स का खतरा काफी बढ़ गया है. चोरी किए डेटा से हैकर बैंक अकाउंट को एक्सेस कर यूजर को जानकारी हुए बगैर भी उसके साथ फ्रॉड कर सकता है.

लीक का ये हो सकता है मकसद
नेटएनरिच के सीनीयर थ्रेट एनालिस्ट राकेश कृष्णन ने कहा कि हैकर ने डार्क वेब पर रिलीज होने से पहले ही डेटा को एक्सेस कर लिया होगा. इस लीक का मकसद हैकर का साइबर क्राइम कम्युनिटी में पहचान बनाना हो सकता है. जिसने इस डेटा को लीक किया है उस हैकर की प्रोफाइल नई है और लीक उसी के नाम पर है.

Leave a Comment