इंदौर वनमण्डल में 90 गिद्ध, 61 बड़े और 29 छोटे गिद्ध

वन विभाग ने जारी किए गिद्धों की गणना के अधिकृत आंकड़े

2 साल पहले 117 गिद्ध गिने गए थे

इंदौर। वन विभाग (Forest department) ने इंदौर वनमण्डल में 3 दिन तक चली गिद्ध गणना की संख्या वाली अधिकृत आंकड़ों की रिपोर्ट कल भोपाल (BHOPAL) वन विभाग के प्रादेशिक मुख्यालय (State Office) को भेज दी है। इस रिपोर्ट में गिद्धों की कुल संख्या 90 बताई गई है, वहीं उनके प्राकृतिक आवासीय ठिकानों की संख्या लगभग 20 बताई गई है।

अधिकृत सरकारी आंकड़ों के हिसाब से इंदौर वनमण्डल के अधीन देवगुराडिय़ा, चोरल, महू, मानपुर में 29 अवयस्क गिद्ध तो 61 बड़े गिद्ध अपनी जगहों पर बैठे नजर आए हैं। 16 फरवरी को 18 बड़े और 6 छोटे , फिर 17 फरवरी को 14 छोटे 23 बड़े और आखिरी दिन मतलब 18 फरवरी को 20 बड़े और 9 छोटे गिद्ध बैठे हुए गिने गए। इस तरह अवयस्क गिद्धों की संख्या जहां 29, वहीं वयस्क गिद्धों की संख्या 61 है। इसके अलावा इंदौर वनमण्डल में गिद्ध के आवास स्थलों की संख्या 19 है।

प्रजातियों की संख्या का आंकड़ा बढ़ा
इंदौर व प्रदेश सहित सारे देश मे चल रही सालाना पक्षी प्रजातियों की संख्या का आंकड़ा और बढ़ गया। ई बर्ड ऐप में दाखिल की गई जानकारी के अनुसार बर्ड काउंट इंडिया में सदस्यों ने इंदौर में 160 और मध्यप्रदेश में 281, सारे देश में 1022 प्रजातियों की गिनती की है। गिनती में 2100 से ज्यादा बर्ड लवर शामिल थे। स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रवर मौर्य के अनुसार ई- बर्ड ऐप में मध्यप्रदेश में 275 इंदौर में 135 और देशभर में 960 प्रजातियों के आंकड़े आए थे। कल तक इनकी संख्या और बढ़ गई है। इस बार इंदौर के आईआईएम कॉलेज के स्टूडेंट्स भी पक्षियों की प्रजाति गणना में शामिल हुए।

Leave a Comment