पाकिस्तान के लाहौर में लगी भीषण आग, घर में मौजूद चार बच्चों की झुलसकर मौत

लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में शुक्रवार (5 जनवरी) को एक घर (Home) में भीषण आग (massive fire) लग गई. घर में लगी आग में झुलसने की वजह से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत (Tragic death of 4 children) हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक आग लाहौर के बाबा आजम इलाके में लगी. इस हादसे में जिन चार बच्चों की मौत हुई वो 18 साल से कम उम्र के थे. उनका नाम नूर फातिमा, इमान फातिम, इस्माइल फातिमा और इब्राहिम फातिमा था.

लाहौर के बाबा आजम इलाके में आग लगने की वजह से चारों तरफ कोहराम मच गया. घर के आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचित किया, जिसके बाद रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद रेस्क्यू टीम ने बताया कि गैस स्टोव में रिसाव होने की वजह से आग लगी, जिसकी वजह से चारों बच्चों की मौत हो गई.

Leave a Comment