इंदौर: देवगुराड़िया मेले में लगी भीषण आग, प्लास्टिक के पाइप बने थे वजह

इंदौर। इंदौर (Indore) के देवगुराड़िया (Devguradia) में शनिवार दोपहर शिव मंदिर (Shiv Mandir) के पास लगे महाशिवरात्रि (Mahashivratri) मेले में भीषण आग (massive fire) लगने से अफरा-तफरी फैल गई। हालांकि मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड (fire brigade) ने कुछ ही देर में आग पर काबू कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, देवगुराड़िया के मेला परिसर के साइड में बने ग्राउंड पर अवंतिका गैस कंपनी के प्लास्टिक के पाइप पड़े हुए थे। उनमे आग लग गई थी, मेला परिसर में उपस्थित फायर ब्रिगेड और लोकल जनता के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया है। आग का धुआं बहुत ज्यादा था, जिससे देखने में लग रही थी की बहुत बड़ी आग है। लेकिन समय रहते आग पर पूर्ण से काबू पा लिया गया है।

Leave a Comment