फॉर्मेसी का छात्र रेलवे ट्रैक पर कर रहा था फोटो शूट, ट्रेन से कटा, मौत

  • 15 दिन पहले रहने आया था भोपाल, दोस्त की आखों के सामने हुआ था हादसा

भोपाल। रेलवे ट्रेक पर फोटो शूट करा रहे फॉर्मेसी छात्र की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा शनिवार रात को बावडिय़ा कला रेलवे ट्रेक पर हुआ है। मृतक छात्र 15 दिन पहले ही भोपाल में रहने आया था। पूरी घटना मृतक के करीबी दोस्त के सामने हुई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। शाहपुरा टीआई चंद्रकांत पटेल के अनुसार आरिफ खान पिता आफताब खान (18)मूलत:जिला बिदायू उत्तर प्रदेश का हरने वाला था। फिलहाल वह जानकी अस्पताल में स्थित स्टॉफ के रूम में एक रिशतेदार के साथ रह रहा था। आरिफ भोपाल के ही एक संस्थान से फॉरमेसी की पढ़ाई कर रहा था। कल शाम को अपने दोस्त आकाश दहाड़े के साथ बावडिय़ा कला रेलवे ट्रेक पर गया था। जहां दोनों दोस्त एक दूसरे के फोटो शूट कर रहे थे। आकाश ने पुलिस को बताया कि आरिफ रेलवे ट्रेक पर बैठकर फोटो खिंचवा रहा था। पीछे से ट्रेन आ रही थी, आरिफ रनिंग ट्रेन के साथ करीब से फोटो खिंचवाना चाहता था। इसी बीच ट्रेन की रफ्तार को नहीं भांप पाया और उसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हालांकि आकाश का कहना है कि वह लगातार उसे मना कर रहा था, लेकिन आरिफ ने उसकी नहीं सुनी। घटना की सूचना के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। हादसे के बाद से आकाश सदमे है, हालांकि पुलिस उससे लगातार बातचीत कर घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। घटना के अन्य चश्मदीद भी पुलिस तलाश रही है।

चकराकर गिरा बाइक चालक डेथ ऑन स्पॉट
श्यामला हिल्स थाना इलाके में कल शाम को पॉलीटेक्निक पेट्रोलपंप की तरफ से किलोल पार्क जा रहे बाइक चालक को अचानक चक्कर आ गए। जिसके बाद में चलती गाड़ी से गिर गया। राहगीरों ने उसे अस्पातल पहुंचाया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक दीपक ताड़े पिता पंजाबराव ताड़े (35) भीम नगर का निवासी था और प्रायवेट काम करता था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने दी जान
छोला मंदिर इलाके में रहने वाले एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही जहर खाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस के मुताबिक विवेक कुमार (23) प्रीतनगर छोला मंदिर में रहता था और प्रायवेट काम करता था। शुक्रवार की रात को उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। तबीयत बिगडऩे पर देर रात परिजन उसे इलाज के लिए मालीपुरा स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया और लाश परिजन को सौंप दी। परिजनों के बयान होने के बाद घटना के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

 

Leave a Comment