यूपी के चीफ सेकेट्री सहित कमिश्नर और 13 अफसरों का दल आज कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था देखेगा

एनजीटी के चेयरमैन भी ट्रेंचिंग ग्राउंड और अन्य स्थानों का निरीक्षण करेंगे

इंदौर। सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था देखने के लिए यूपी के चीफ सेकेट्री के साथ-साथ 6 शहरों के कमिश्नर और कई अन्य अधिकारी विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे। इसके साथ ही एनजीटी के चेयरमैन भी एसटीपी प्लांट और कान्ह के विभिन्न इलाकों की स्थिति देखने आएंगे। कान्ह के कई किनारे इन दिनों बदतर हालत में है।

स्वच्छता में 6 बार अपना परचम लहराने के बाद इन्दौर की सफाई व्यवस्था देखने के लिए देशभर के कई शहरों से नगर निगमों के अफसरों की टीम यहां आकर निरीक्षण कर चुकी है और यह सिलसिला अब भी जारी है। निगम अधिकारियों के मुताबिक आज यूपी के चीफ सेकेट्री दुर्गाशंकर मिश्रा, 6 नगर निगमों के कमिश्नर और कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी आज ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था देखने जाएंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी और स्वास्थ्य विभाग के अफसर उन्हें कचरा ट्रांसफर स्टेशन से लेकर कबीटखेड़ी भी निरीक्षण कराने ले जाएंगे। कई वार्डों में डोर टू डोर कचरा गाडिय़ों से किस प्रकार कचरा ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाता है, इस व्यवस्था के बारे में भी बताया जाएगा। दूसरी ओर एनजीटी के चेयरमैन आदर्शकुमार गोयल अफसरों के साथ आज सबसे पहले शहर में संचालित दस एसटीपी की स्थिति देखने जाएंगे और इसके साथ ही कान्ह नदी के साथ-साथ कई अन्य स्थानों का निरीक्षण करेंगे। डेढ़ से दो साल पहले नगर निगम ने तमाम मशक्कत के बाद कान्ह नदी के हिस्सों को संवारने का काम बेहतर ढंग से किया था, लेकिन थोड़े ही दिनों में वहां स्थिति फिर न केवल बदहाल हो गई, बल्कि कान्ह के कई किनारे कचरे के ढेर और गाद से पटे पड़े हैं। वहां सफाई व्यवस्था के अभाव में कूड़े के ढेर जमा हो गए हैं और इनमें सबसे बदतर हालत कृष्णपुरा, छत्रीबाग, शिवाजी मार्केट, गणगौर घाट और संजय सेतु क्षेत्र की है।

Leave a Comment