योग शिविर की बुकिंग के चक्कर में महिला से 4 लाख की ठगी

इंदौर। ऑनलाइन ठगी (online fraud) की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं। अब एक महिला (woman) को योग शिविर ( yoga camp) की बुकिंग (booking) के नाम पर ठग लिया गया। उसके खाते से चार लाख (Rs 4 lakhs) रुपए निकल लिए। मामला साइबर सेल पहुंचा है।

एक संभ्रांत घर की महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने योग के लिए गूगल पर बाबा रामदेव के योग शिविर की बुकिंग के लिए सर्च किया था। इस दौरान उसे एक नंबर मिला। उस पर संपर्क करने पर एक लिंक भेजी गई और पैसे जमा करने को कहा गया। उसने लिंक पर क्लिक किया और जानकारी भरी। कुछ ही देर में उसे बैंक से मैसेज आया कि खाते से चार लाख रुपए निकल गए हैं। संभवत: वह फर्जी वेबसाइट पर चली गई, जो ठगों ने मिलते-जुलते नाम से बना रखी है। इसके चलते वह चार लाख की ठगी का शिकार हो गई। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। पहले भी योग शिविर के नाम पर ठगी के दो-तीन मामले साइबर सेल पर पहुंच चुके हैं।

Leave a Comment