सरेराह युवक को दौड़ा दौड़ाकर मारी गोली

  • पुरानी रंजिश पर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, निशाना चूकने से बची युवक की जान

जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत करिया पाथर में बीती कुछ अपरोधियों ने एक युवक पर हत्या की नियत से सरेराह एक के बाद एक दनादन फायर कर दिए। इस दौरान युवक अपनी जान बचाते हुए यहां-वहां भागता रहा। फायर कर रहे आरोपियों का निशाना चूकने से बमुश्किल युवक की जान बच पाई। सरेआम इस गोलीकांड की घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि पीडि़त युवक और गोली चलाने वाले आरोपियों के बीच कुछ माह पूर्व वाद-विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपियों ने युवक की हत्या की नियत से उसपर फायर कर दिए। बताया जा रहा है कि हनुमानताल पुलिस ने मामले में आधा दर्जन से अधिक नामजद आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।


नवरात्र में हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले आरोपियों का पीडि़त रवि तिवारी से विवाद चला आ रहा है। बीती रात जब रवि तिवारी अपने घर के बाहर टहल रहा था तभी बाइक से 8-10 लड़के पहुंचे और रवि पर दनादन फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने बताया कि नवरात्र के दौरान जवारा जुलूस के दौरान रवि और आरोपी आयुष चौधरी के बीच धक्का-मुक्की होने पर विवाद हो गया था। इसके बाद आयुष चौधरी, संजय, रोहित प्रजापति, बाबुल कुचबंधिया आदि अन्य आरोपियों ने रवि के साथ मारपीट कर दी थी। मामले की शिकायत रवि तिवारी ने हनुमानताल थाने में दर्ज कराई थी। तब से ही दोनों के बीच रंजिश चली आ रही है। अब उसका बदला लेने के लिए एक बार फिर आरोपियों ने रवि तिवारी पर हमला कर दिया।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मामले की शिकायत रवि तिवारी ने हनुमानताल थाने में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा गोली चलाने की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिससे स्पष्ट रूप से आरोपी पीडि़त युवक पर फायर करते नजर आ रहे हैं। गनीमत रही की निशाना चूकने से युवक की जान बच सकी। घटना की जानकारी लगते ही हनुमानताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी सहित पुलिस स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Leave a Comment