मध्यप्रदेश चुनाव को लेकर ‘आप’ की तगड़ी व्यूह रचना

सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में तैनात किए सिपाही, संगठन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने के साथ राजनीतिक रणनीतिकारों की भी मदद

इंदौर, विकाससिंह राठौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhansabha Chunav) को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) (आप) ने गंभीरता से तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों को लेकर तगड़ी व्यूह रचना बनाई गई है।भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तर्ज पर जमीनी स्तर तक पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। केवल पदाधिकारियों को काम पर नहीं लगाया है, बल्कि राजनीतिक रणनीतिकारों की भी मदद ली जा रही है।

आम आदमी पार्टी को दिल्ली और पंजाब में सत्ता में आने के बाद और गुजरात में अच्छे वोट प्राप्त होने के पश्चात पार्टी देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश में अपने लिए बड़ी संभावना देख रही है। इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पदाधिकारियों, सांसद, विधायकों और राजनीतिक रणनीतिकारों की फौज पूरे मध्यप्रदेश में उतार दी है। देश की राजधानी दिल्ली, जहां पार्टी सालों से सत्ता में है और पंजाब जहां वह पिछली बार सरकार बनाने में सफल हुई, वहां के अनुभवी नेताओं और कॉर्पोरेट कल्चर पर चुनाव लडऩे के विशेषज्ञों की पूरी टीम की ताकत झोंक दी है। इसकी डे टू डे मॉनिटरिंग और रिपोर्टिंग आप का हाईकमान ले रहा है। कहां क्या कमी है और क्या बेहतर किया जा सकता है, इसकी रिपोर्ट ऊपर जाते ही तुरंत उस हिसाब से एक्शन भी लिया जाता है।

विशेषज्ञों की सेवाएं भी ले रही आप, गोपनीय रूप से काम

देश के जाने-माने चुनाव रणनीतिकार जिनकी सेवाएं कांग्रेस और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड और ममता बैनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने ली थी, उन्हीं की टीम में रह चुके कुछ रणनीतिकारों को आम आदमी पार्टी ने मध्यप्रदेश में उतारा है। यह टीम भी तीन स्तर पर प्रदेश में काम कर रही है। सबसे ऊपर प्रदेश में एक प्रमुख है। इसके बाद सभी 29 लोकसभा पर एक प्रभारी है और उनके नीचे सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक-एक प्रभारी है। ये सभी गोपनीय रूप से जनता के बीच जाकर काम कर रहे हैं और पार्टी पदाधिकारियों के अलावा इस टीम से जो फीडबैक मिल रहा है, उस पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है।

इंदौर में डाला डेरा

मध्यप्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में आप के पदाधिकारी और एक्सपर्ट डेरा डाले हुए हैं। मालवा-निमाड़ की राजनीति का प्रमुख केंद्र इंदौर है, इसलिए इंदौर में अघोषित रूप से एक बड़ा सेंटर काम कर रहा है, जो मालवा-निमाड़ पर नजर बनाए हुए है। इसके लिए पार्टी दिल्ली और पंजाब के कई नेता लंबे समय से इंदौर में ही रह रहे हैं या लगातार आना-जाना कर रहे हैं।

ऐसी है व्यूह रचना

मध्यप्रदेश में आप ने विधानसभा क्षेत्रवार इस प्रकार व्यूह रचना बनाई गई है।
– सबसे ऊपर पार्टी में संगठन के प्रमुख संदीप पाठक हैं।
– उनके नीचे प्रदेश के चुनाव प्रभारी परमिंदर सिंह जून हैं।
– जून के बाद हर लोकसभा क्षेत्रवार एक प्रभारी है।
– इसके बाद हर चार विधानसभा पर दिल्ली और पंजाब के एक सांसद या विधायक हैं।
– इनके नीचे हर विधानसभा में पार्टी के स्थानीय नेता और बूथ स्तर तक कार्यकर्ता हैं।

Leave a Comment