आरती से होती है पूजा की पूर्णता : ब्रह्मचारी सुबुद्धानंद जी महाराज

जबलपुर। बगलामुखी सिद्ध पीठ शंकराचार्य आश्रम सिविक सेंटर महाकाल जबलपुर में वैशाख माह के पुनीत पर्व पर आयोजित पंच महापर्व आरती के प्रसंग पर पूज्य ब्रह्मचारी श्री सुबुद्धानन्द जी महाराज ने बताया कि आरती पूजा का अंग है तथा आरती करते करने मात्र से पूजा की पूर्णता हो जाती है। आरती से संपूर्ण पूजा का फल ही प्राप्त हो जाता है। पता पूजा के अंत में आरती करने का विधान प्राप्त होता है।


बैशाख माह भगवान विष्णु को समर्पित है और भगवान विष्णु बगलामुखी के उपासक हम सभी लोग प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए वैशाख मास में पंच महापर्व आरती का आयोजन करते हैं। आज की आरती में छत्तीसगढ़ से पधारे डॉ इंदु भवानंद, ब्रह्मचारी श्री चैतन्यानंद जी महाराज, नर्मदा प्रसाद शर्मा, भारत सिंह यादव, महेश गुप्ता, श्रीमती पद्मा मेनन, श्रीमती नीता पटेल, संदीप पाठक, वीरेंद्र सोनकर, श्याम चौदहा आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment