देवास नाका की एक कंपनी में हादसा, सिर के बल गिरने से आई चोटें

लिफ्ट गिरी…सामान चढ़ा रहे युवक की मौत

इंदौर। देवासनाका स्थित एक कंपनी की लिफ्ट टूटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक वहां हेल्परी का काम करता है, वह लिफ्ट में सामान चढ़ा रहा था, इस दौरान हादसा हो गया।

लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि 20 साल के छोटू प्रजापत को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छोटू के दोस्तों ने बताया कि वह देवासनाका स्थित कृष्णा पैकेजिंग कंपनी में हेल्परी का काम करता था। कंपनी में पहली मंजिल पर काम चल रहा था। छोटू लिफ्ट में सामान चढ़ा रहा था, इस दौरान लिफ्ट अचानक टूट गई और पहली मंजिल से नीचे आ गिरी। छोटू भी लिफ्ट के साथ सिर के बल नीचे गिर गया, उसे गंभीर चोटें आई थी। पहले उसे भंडारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां से उसे एमवाय रैफर कर दिया गया। छोटू मूल रूप से सागर का रहने वाला है, यहां वह अपने भाई के साथ किराये से कमरा लेकर मांगलिया क्षेत्र में रहता था और कंपनी में काम करता था, उसका भाई भी एक अन्य कंपनी में काम करता है। दो भाइयों के अलावा छोटू का एक तीसरा भाई भी है, जो गांव में माता-पिता के पास रहता है। घटना की जानकारी गांव में रहने वाले माता-पिता और भाई को दे दी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि कंपनी वालों की लापरवाही तो नहीं है। लापरवाही पाई गई तो उक्त कंपनी के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

Leave a Comment