हत्या के प्रयास में 2 माह से फरार आरोपी थाना खजराना की कार्यवाही में गिरफ्तार, आरोपी के विरुद्ध पहले से पंजीबद्ध हैं एक दर्जन अपराध

  • आरोपी को रासुका में किया गया निरुद्ध भेजा भोपाल जेल
  • शातिर आरोपी ने अपने दो भतीजों के साथ मिलकर ऑपरेशन ब्लेड से किया था फरियादीया पर जानलेवा हमला
  • आरोपी पूर्व में भी इंदौर शहर के विभिन्न थानों में हो चुका बंद

इन्दौर: शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय मकरंद देउस्कर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय मनीष कपूरिया, पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 2 अभिषेक आनंद, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त महोदय जोन 2 अमरेंद्र सिंह, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग खजराना कुंदन मंडलोई द्वारा दिए गए हैं उक्त निर्देशों के अनुक्रम में खजराना पुलिस के द्वारा अज्ञात फरार आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है।

पुलिस थाना खजराना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 08.06.23 को फरियादीया ने थाना हजीर आकर मौखिक रिपोर्ट की थी कि मेरे घर के सामने रहने वाले भीम सिंह उर्फ भीमा, उज्जवल उर्फ उज्जू एवं कपिल ने ऑपरेशन ब्लैड से फरियादी के चेहरे पर जानलेवा हमला किया फरियादीया की रिपोर्ट पर थाना खजराना पर अपराध धारा 307 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.

इसी तारतम्य में आरोपी पर कार्यवाही हेतु खजराना थाना की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी भीम और भीम सिंह ग्राम सेमलिया चाउ में रहकर फरारी काट रहा है. उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना खजराना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी पर पूर्व से थाना खजराना पर एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है, आरोपी थाना खजराना का लिस्टेड बदमाश है आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई कर भोपाल जेल निरुद्ध किया गया. उक्त सराहनीय कार्य को करने में थाना प्रभारी खजराना उमराव सिंह एवं उनकी टीम उनि मुकेश झरिया, सउनि प्रवेश सिंह, प्रधान आरक्षक जीशान अहमद, विनोद यादव, लोकेंद्र सिंह, आरक्षक देवेंद्र यादव,पंकज मीणा की भूमिका रही.

Leave a Comment