हरियाणा में बस हादसे के बाद कार्रवाई, प्रिंसिपल सहित 3 गिरफ्तार, स्कूल खोलने पर उठे सवाल

नई दिल्‍ली (New Delhi)। हरियाणा(Haryana) के महेंद्रगढ़ जिले (Mahendragarh district)में गुरुवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पेड़ से टकराकर (the bus collided with a tree)पलट जाने से 6 बच्चों की मौत (6 children died)हो गई थी। इस घटना में लगभग 20 लोग घायल हो गये। पुलिस ने इस घटना के बाद कार्रवाई की है। स्कूल के प्रिंसिपल और बस ड्राइवर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के समय बस चालक के नशे में होने की पुष्टि हुई है। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने अस्पतालों में घायल छात्रों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजकर पूछा गया है कि ईद के अवसर पर छुट्टी होने के बावजूद यह कैसे खुला था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बस दुर्घटना में स्कूली बच्चों की मौत की घटना को हृदय विदारक बताते हुए शोक संतप्त परिवारों को ‘इस क्रूर आघात’ को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस हादसे में अपने बच्चों को खो दिया। इसके साथ ही मैं घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद देने में लगा है।’’

गृह मंत्री अमित शाह ने मौत पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महेंद्रगढ़ जिले में सड़क हादसे में छह विद्यार्थियों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचा रहा है। शाह ने कहा, ‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ में स्कूल बस का दुर्घटनाग्रस्त होना बेहद दुःखद है। मेरी संवेदनाएं मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के साथ है। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन द्वारा घायल बच्चों को सहायता पहुंचाई जा रही है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई

यह घटना कनीना में उन्हाणी गांव के निकट सुबह लगभग 8.30 बजे उस वक्त हुई जब बस प्राथमिक से माध्यमिक कक्षाओं के लगभग 40 बच्चों को लेकर जी एल पब्लिक स्कूल जा रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक छात्रों में सत्यम, युवराज, वंश, रिकी, अंशू और यकुश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चालक धर्मेंद्र तेजी से बस चला रहा था और उसका बस पर से नियंत्रण खो गया और यह एक पेड़ से टकराकर पलट गई।

हादसे में 6 छात्रों की मौत और 20 घायल

महेंद्रगढ़ के पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि इस हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई है जबकि लगभग 20 छात्र घायल हैं। पुलिस ने कहा कि चालक को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी मेडिकल जांच में पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था। पुलिस ने स्कूल की प्रधानाध्यापक दीप्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है। स्कूल के एक और अधिकारी होशियार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है।

घटनास्थल पर बड़ा हृदय विदारक दृश्य

घटनास्थल पर बड़ा हृदय विदारक दृश्य था जहा स्कूल बैग, जूते, पानी की बोतलें और कॉपी-किताब सड़क पर बिखरे पड़े थे। घटना के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए दौड़े और बुरी तरह क्षतिग्रस्त बस से बच्चों को बाहर निकाला। एक घायल विद्यार्थी ने बताया कि ड्राइवर तेज गति से बस चला रहा था और उसने बस से नियंत्रण खो दिया जिससे वह पेड़ से टकरा गई। उसने कहा कि ड्राइवर नशे में लग रहा था।

Leave a Comment