पटाखे की आवाज निकाल रही बुलेट पर कार्रवाई

उज्जैन। बुलेट के साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले युवकों की अब खैर नहीं है। उज्जैन पुलिस ने इनके खिलाफ कड़े एक्शन की तैयारी कर ली है। रविवार को पुलिस ने ऐसे ही एक बुलेट चालक को पकड़ा है, जो फट-फट की आवाज निकालकर रोड पर वाहन दौड़ा रहा था।


उल्लेखनीय यह है कि यातायात पुलिस ने शोर मचाती बुलेट पर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऐसे बुलेट का साइलेंसर निकलवाने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है, ताकि शहर में लोगों को ध्वनि प्रदूषण का शिकार न होना पड़े। एसपी प्रदीप शर्मा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर तेज आवाज करने वाले साइलेंसर लगी गाडिय़ों खासकर बुलेट पर कार्रवाई शुरू करते हुए पहले दिन रविवार को ऐसे एक वाहन का साइलेंसर निकलवाया एवं चालानी कार्रवाई की। यह कर्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यातायात थाना प्रभारी दिलीप परिहार ने बताया कि शहर में विगत कई दिनों से मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों द्वारा धमा-चौकड़ी मचाने एवं ध्वनि प्रदूषण फैलाने की शिकायतें आ रही थी। इन्हीं शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में विशेष अभियान चलाकर यातायात पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और हरिफाटक ब्रिज, तरणताल चौराहा एवं इंदौर रोड पर चैकिंग लगाकर कई बुलेट वाहनों के साइलेंसर की जांच करवाई गई, इसमें से एक बुलेट का साइलेंसर जब्त करते हुए चालान काटा गया।

Leave a Comment