नीलू के अवैध रेस्टोरेंट पर भी कार्रवाई, निगम ने हटवाया कब्जा


इंदौर।  योजना क्र. 140 में बरसाना गार्डन (Barsana Garden) के पास स्थित ट्विंच यार्ड  रेस्टोरेंट (Twin Yard Restaurant) पर आज निगम ने कार्रवाई की और अवैध कब्जा हटवाया। नीलू पंजवानी सहित अन्य लोगों के इस रेस्टोरेंट को निगम ने नोटिस भी थमाया था और जमीन मालिक ने किराया ना देने और अधिक क्षेत्र में कब्जा करने का आरोप भी लगाया।

इस रेस्टोरेंट की 1800 स्क्वेयर फीट जगह किराए पर ली गई जमीन पर 4 हजार स्क्वेयर फीट से अधिक का ट्विंच यार्ड किचन निर्मित कर लिया था, इसके जमीन मालिक ने निगमायुक्त प्रतिभा पाल को शिकायत भी सौंपी, जिसमें आरोप लगाया कि ढाई साल से उसे किराया भी नहीं मिला और ना जमीन खाली की। उल्टा नीलू और उसके साथियों द्वारा जान से मारने की धमकी अलग दी जाती है। नतीजतन निगमायुक्त ने आज भवन अधिकारी गजल खन्ना को मौके पर भेजा और निगम अमले की सहायता से अवैध कब्जा हटवाना शुरू किया। हालांकि रेस्टोरेंट संचालक ने सामान हटाने के लिए समय भी मांगा, लेकिन समय दिए बिना निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी। अब प्रशासन द्वारा यहां पर चल रहे बार का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

Leave a Comment