अडानी बने नम्बर-1, एलन मस्क और जेफ बेजोस को भी कमाई में पीछे छोड़ा

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स की रेस में एलन मस्‍क और जेफ बेजोस (Elon Musk and Jeff Bezos) के बीच भले ही पहले और दूसरे नंबर पर हों, लेकिन इस साल सर्वाधिक कमाई (highest earning) करने के मामले में वह भारतीय कारोबार गौतम अडानी से पिछड़ गए हैं। अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी (Adani Group chief Gautam Adani) ने इस साल दुनिया में किसी भी अन्य कारोबारी के मुकाबले अधिक दौलत कमाई है। इस साल उनकी कमाई में बंपर उछाल देखने को मिला है।

गौतम अदानी ने साल 2021 में अपनी संपत्ति में 49 बिलियन अमरीकी डॉलर का और इजाफा किया है। गौतम अडानी की ये कमाई दुनिया के टॉप थ्री अरबपतियों (top three billionaires) एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट की साल 2021 में की गई कमाई के कुल जोड़ से भी अधिक है। 2022 एम 3 एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ने बुधवार को मामले की जानकारी दी। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 103 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं। जबकि पोर्ट-टू-एनर्जी समूह (Port-to-Energy Group) अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं, उनकी संपत्ति 153 फीसदी बढ़कर 81 अरब डॉलर हो गई है।

सूची में कहा गया है कि पिछले 10 वर्षों में जहां अंबानी की संपत्ति 400 फीसदी बढ़ी है, वहीं अडानी की संपत्ति में 1830 फीसदी की वृद्धि हुई है। उधर, एचसीएल के शिव नादर 28 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) के साइरस पूनावाला (26 बिलियन अमरीकी डॉलर) और स्टील मैग्नेट लक्ष्मी एन मित्तल (25 बिलियन अमरीकी डॉलर) हैं। एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ने एक बयान में कहा, “59 वर्षीय गौतम अडानी एम3एम हुरुन ग्लोबल लिस्ट 2022 में सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले बिजनेस मैन हैं और उन्होंने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर जोड़े।”

उनकी कुल संपत्ति में वृद्धि एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट जैसे शीर्ष तीन वैश्विक अरबपतियों से कई अधिक है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति 2021 में 20 बिलियन अमरीकी डालर बढ़ी। 2022 एम 3 एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में 2,557 कंपनियों और 69 देशों के 3,381 अरबपतियों का जिक्र किया गया हैं।

Leave a Comment