पैनेसिया बायोटेक से बाहर हुए Adar Poonawalla, इतने करोड़े में बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने सोमवार को पैनेसिया बायोटेक (Panacea biotech) में अपनी पूरी 5.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खुले बाजार में किए गए सौदे के तहत 118 करोड़ रुपये में बेच दी। इन शेयरों को उन्हीं की कंपनी एसआईआई ने खरीदा है। 

बंबई शेयर बाजार (BSE) को दी गई जानकारी के मुताबिक पूनावाला ने पैनेसिया के 31,57,034 शेयरों को 373.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा। इससे उन्हें 118.02 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

एसआईआई ने खरीदे बेचे गए शेयर
इन शेयरों को इसी भाव पर एक अलग सौदे में SII ने खरीद लिया। पैनेसिया के मार्च 2021 के शेयर होल्डिंग (Share holding) आंकड़ों के मुताबिक पूनावाला और एसआईआई पैनेसिया में क्रमश: 5.15 प्रतिशत और 4.98 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सार्वजनिक शेयरधारक थे। इस सौदे के बाद एसआईआई की पैनेसिया में हिस्सेदारी बढ़ जाएगी।

शारदा माइंस ने जिंदल स्टील के शेयर बेचे
एक अन्य सौदे में शारदा माइन्स (Sharda mines) ने जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (Jindal Steel & Power Limited) के 227.66 करोड़ रुपये मूलय के शेयरे बेचे। कंपनी के 52.74 लाख शेयरों को 431.62 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया। सोमवार को जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड का शेयर मूल्य 4.65 प्रतिशत बढ़कर 436.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Leave a Comment