प्रशाासन ने रेस्क्यू कर बचाया 2 हजार से ज्यादा लोगों को

  • हेलीकाप्टर से पहुंचाई गई मदद

गुना। गुना जिले में हो रही अतिवर्षा के चलते आज बचाव राहत कार्य का आयुक्त अशीष सक्सेना एवं आईजी डी. श्रीनिवास वर्मा द्वारा बाढ़ राहत क्षेत्रों का दौरा किया गया। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना द्वारा बताया गया कि लगभग 20 से 25 ग्रामों के दो से ढाई हजार लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया है। इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुयी है। बचाव एवं राहत कार्य के लिए एयरलिफ्ट के माध्यम से हेलिकॉप्टर की व्यवस्था शासन एवं प्रशासन द्वारा की गयी थी, जो खराब मौसम एवं साफ लोकेशन नही होने के कारण हेलिकॉप्टर नही उतारा जा सका, परंतु एसडीआरएफ के दल एवं जिला प्रशासन की टीम जिसमें अनुविभागीय अधिकारी गुना, आरोन, राघौगढ़, चांचौडा़ एवं तहसीलदार द्वारा लगातार रेस्क्यू कार्य कराया जाकर लोगों की जान बचायी गयी।
प्रभारी कलेक्टर द्वारा मंगलवार अलसुबह से ही विभिन्न जनपद पंचायतों में अमले के साथ लगातार सघन प्रयास कर लोगों के बचाव कार्य में लगे हुए हैं। प्रभारी कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए राहत कार्य हेतु अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। अनुविभागीय अधिकारी गुना, आरोन, राघौगढ, चांचौडा, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, लोक स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गुना, आरोन, राघौगढ, चांचौडा को राहत शिविरों में आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं।

यह भी हुए रेस्क्यू
ग्राम इमलिया तहसील बमौरी बाढ़ में रात से फंसे शंकर लाल ढीमर, ममता, मनीषा,मोना को स्ष्ठक्रस्न के सहयोग से निकाला गया। वहीं ग्राम बाँसखेड़ी तहसील बमौरी बाढ़ मे फँसे 4 लोगो ओमप्रकाश मीना,देशराज मीना,ब्रजेश, रामनिवास मीना, को एसडीआरएफ के सहयोग से सुरक्षित निकाला।
तहसीलदार, एसडीओपी के सहयोग से रेस्क्यू

तहसीलदार कुंभराज एवं एसडीओपी सुश्री दिव्या राजावत के नेतृत्व में राजस्व दल एवं पुलिस बल द्वारा एसडीआरएफ की टीम की मदद से ग्राम ऊपरी में बाढ़ में फंसे कल्लू पुत्र राम सिंह शोभा पत्नी कल्लू पप्पू पुत्र हरनाम सिंह मंगल सिंह पुत्र रमेश अभिषेक पुत्र पप्पू मीना को सकुशल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। चांचौडा एसडीओपी सुश्री दिव्या सिंह राजावत ने बाढ़ में फंसे लोगों से अपील की है कि उन्हें किसी भी तरह की आवश्यकता होने पर उनसे संपर्क करें हर संभव मदद की जाएगी।

Leave a Comment