मध्यप्रदेश में शीतलहर से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी, की गई ये अपील

भोपाल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया (Health Officer Dr. Sudhir Kumar Dehariya) ने शीतघात व शीतलहर (frostbite and cold wave) को लेकर पर्याप्त सावधानी बरतने की अपील आम नागरिकों से की है। उन्होंने बताया कि शीत ऋतु में वातावरण (climate in winter) का तापमान अत्यधिक कम होने पर शीत लहर का चलना प्रारंभ हो जाता है। जिसके कारण मानव स्वास्थ्य पर अनेक विपरित प्रभाव जैसे सर्दी जुकाम, बुखार, निमोनिया, त्वचा रोग, फेफड़ों में संक्रमण, हाईपोथर्मिया, अस्थमा, एलर्जी होने की आशंका बनी रहती है।

प्रभावी शीतलहर से बचने के लिए गर्म एवं ऐसे कपड़े जिनमें, कपड़ों की कई परतें होती है, वह शीत लहर से बचाव के लिए अत्यधिक प्रभावी होते है। रजाई, कंबल, स्वेटर, गर्म कपड़ों का उपयोग किया जाना चाहिए एवं मफलर, आवरण युक्त जलरोधी जूतों का उपयोग किया जाना चाहिए। इस संबंध में जनजागरूकता के लिए मैदानी स्तर पर आशा, आशा सुपरवाइजर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू को जनजागरूकता के लिए निर्देशित करने सिविल सर्जन तथा समस्त विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Leave a Comment