अफगानिस्तान को चाहिए शांति प्रक्रिया पर भारत का समर्थन, डॉ. अब्दुल्ला आएंगे


काबुल । अफगानिस्तान की राष्ट्रीय सुलह परिषद के प्रमुख डॉ. अब्दुल्ला शांति प्रक्रिया पर भारत का समर्थन पाने के लिए इसी हफ्ते नई दिल्ली का दौरा करेंगे। वह द्विपक्षीय संबंधों पर भी भारतीय अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। तालिबान के साथ चल रही शांति प्रक्रिया में यही समिति अफगान सरकार का प्रतिनिधित्व कर रही है।

अब्दुल्ला के प्रवक्ता खैरादून ख्वाजून ने दौरे की पुष्टि करते हुए कहा, ‘यात्रा का मकसद अफगान शांति प्रक्रिया पर समर्थन जुटाना और क्षेत्रीय स्तर पर सहमति को प्रगाढ़ करना है। इस मसले को लेकर डॉ. अब्दुल्ला भारतीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।’

उल्‍लेखनीय है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी इसी हफ्ते कतर का दौरा करने जा रहे हैं। वह द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए कतर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। हालांकि वह कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के प्रतिनिधियों से मुलाकात नहीं करेंगे। यहीं पर तालिबान और अफगान के प्रतिनिधियों के बीच बात चल रही है। दोनों पक्षों में प्रारंभिक बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी मुख्य दौर की बातचीत शुरू नहीं हो पाई है।

Leave a Comment