Biden ने पहली बार Putin से की कई अहम मामलों पर बात


वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद जो बाइडन ने पहली बार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। इस दौरान बाइडन ने विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की गिरफ्तारी, साइबर जासूसी में रूस की संलिप्तता और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या पर ईनाम घोषित किए जाने पर चिंता व्यक्त की। अमेरिकी प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बाइडन ने अपने पूर्ववर्ती डोनाल्ड ट्रंप के विपरीत पुतिन के प्रति गर्मजोशी दिखाने में काफी वक्त लिया और कूटनीति के लिए संभावनाएं भी बरकरार रखी हैं। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति से मंगलवार कहा कि दोनों देशों को अगले महीने की शुरुआत में खत्म हो रही हथियार नियंत्रण संधि के पांच साल के विस्तार को अंतिम रूप दे देना चाहिए।

अधिकारियों के मुताबिक रूस ने ही पिछले हफ्ते बाइडन से बात करने का अनुरोध किया था और अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस पर सहमति भी व्यक्त की थी, लेकिन पुतिन से बातचीत से पहले बाइडन अपने स्टाफ के अलावा ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी समेत यूरोपीय सहयोगियों से बात करना चाहते थे। मंगलवार को भी पुतिन से बात करने से पहले उन्होंने नाटो के सेक्रेट्री जनरल जेंस स्टोलटेंबर्ग से बात की थी।

वहीं, बताया जाता है कि न्यू स्टार्ट नाभिकीय समझौते के विस्तार के लिए रूस और अमेरिका ने मंगलवार को दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। आने वाले दिनों में अब दोनों पक्ष जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करेंगे। रूसी सांसदों का कहना है कि समझौते के विस्तार के लिए वे इसी हफ्ते जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लेंगे।

Leave a Comment