मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ.मोहन यादव ने लिखा-सुप्रभात…जलो वहां जहां जरूरत हो, उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते…

भोपाल। मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (New Chief Minister of Madhya Pradesh Dr. Mohan Yadav) द्वारा मंगलवार की सुबह फेसबुक (Facebook) पर सांझा किए गए विचार चर्चा का विषय बन गए। रोज की तरह उन्होंने बेहद ही सुंदर फूलों के साथ अपने चाहने वालों को पहले तो सुप्रभात (Good morning) लिखा और उसके बाद लिखा, प्रेम या सम्मान का भाव सिर्फ उन्हीं के प्रति रखिए जो आपके मन की भावनाओं को समझते हो…। कहते हैं कि जलो वहां जहां जरूरत हो, उजालों में चिरागों के मायने नहीं होते। यह पोस्ट अब जमकर वायरल भी हो रही है। इसी के साथ यह भी सवाल उठ रहे हैं कि डॉ. मोहन यादव के टारगेट पर कौन है? बेहद ही सुलझे हुए अंदाज में मुख्यमंत्री बनने के बाद फेसबुक पोस्ट के जरिए न जाने उन्होंने क्या कह दिया। वह पोस्ट के जरिए प्रेम और सम्मान की भी बात कह रहे हैं।
हालांकि, डॉ. मोहन यादव कई मायनों में बेहद खास हैं और अक्सर उनके चाहने वाले उनके फेसबुक पर पोस्ट किए गए सुप्रभात पर लिखी गई लाइनों की चर्चा करते रहते हैं। वह सुबह अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर पहले महाकाल की फोटो साझा करते हैं और फिर बेहद ही सुंदर फूल के साथ अच्छे विचारों को भी पोस्ट करते हैं। यह सिलसिला कई साल से चला आ रहा है।

6 दिसंबर को ही लिखी जा चुकी थी स्क्रिप्ट
भाजपा के वरिष्ठ नेता बताते हैं कि मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने की स्क्रिप्ट 6 दिसंबर को ही लिखी जा चुकी थी। मोहन यादव को दिल्ली से कॉल आया था। जिसके बाद बह भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगले पर पहुंचे और यहां पर उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे।
कल लेंगे शपथ
नए मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। शिवराज सिंह चौहान ने उनके नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा था। जिसके बाद सभी विधायकों ने समर्थन किया 13 दिसंबर को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Leave a Comment