नई दिल्ली। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. चौंकाने वाली बात यह रही कि भारतीय टीम के स्टार बैटर शिखर धवन (star batsman Shikhar Dhawan) को वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया. शिखर ने हाल में ही बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. वनडे टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) से प्रेरक पोस्ट किया है.
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘बात जीत हार की नहीं होती. दिल की होती है. काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो.’
बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन पहले वनडे में 7, दूसरे में 8 और तीसरे में 3 रन बना सके थे. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 72 रनों की शानदार पारी खेली थी. धवन टी20 और टेस्ट टीम से पहले ही बाहर हो चुके हैं. इस सीरीज में नहीं चुने जाने के बाद उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर भी फुल स्टॉप लगता हुआ दिखाई दे रहा है.
बता दें कि शिखर धवन इस साल भारत (India) के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2022 में 22 मैचों में 688 रन बनाए हैं. इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन को वनडे टीम से बाहर रखा गया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शिखर धवन आगामी सीरीज में चुने जाते हैं या नहीं?
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved