चार दिनों बाद उज्जैन के लोगों को मिली कर्फ्यू से मुक्ति

  • देवास रोड, इंदौर रोड, महाकाल मार्ग क्षेत्र में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए लगी हुई थी आवाजाही पर रोक

उज्जैन। पिछले चार दिनों से प्रतिबंध झेल रहे इंदौर, उज्जैन, कोठी एवं महाकाल मार्ग के रहवासियों को आज सुबह राहत मिली। तमाम बैरिकेट्स तथा पुलिसकर्मी हटा दिए गए। उज्जैन में राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए यह प्रतिबंध लगाए थे और लोगों को यह परेशानी झेलना पड़ रही थी। कल शहर में मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति का आगमन हुआ और राष्ट्रपति ने कालिदास अकादमी सहित महाकालेश्वर में दर्शन किए। राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पिछले 4-5 दिनों से देवास रोड, इंदौर रोड तथा महाकाल मंदिर क्षेत्र में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे और इन स्थानों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई थी तथा लोगों के एक प्रकार से कफ्र्यू लग गया था। परसों रात से तो पुलिस बल इन सभी स्थानों पर लग गया था और कल सुबह से सख्ती बरती जा रही थी और शाम तक यही स्थिति बनी रही। शाम को राष्ट्रपति के यहाँ से रवाना हो जाने के बाद सभी स्थानों पर लगाया गया पुलिस बल भी हटा दिया गया, तब जाकर लोगों ने राहत महसूस की। पिछले दोनों दिनों तक इन प्रतिबंधों के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ठेले वाले एवं फुटपाथ पर बैठने वालों की दुकानें भी लगी
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए पिछले 4 दिनों से महाकाल तथा हरसिद्धि मंदिर क्षेत्र के आसपास फुटपाथ पर ठेले, गुमटी लगाकर व्यवसाय करने वालों को हटा दिया गया था और रूद्रसागर के आसपास लगी गुमटियों को भी यहां से हटाकर पूरा क्षेत्र खाली करा दिया गया था। चार दिन बाद कल राष्ट्रपति शहर में आए और शाम को रवाना हो गए। उनके रवाना होने के बाद व्यवसायियों ने रात में अपनी दुकानों अपने-अपने स्थानों पर लाकर जमा ली और आज सुबह से पूर्व की तरह स्थित सामान्य नजर आ रही थी।

Leave a Comment