करीना के बाद अब Alia Bhatt ने भी की वही गलती, कही ऐसी बात Twitter पर हुआ बायकॉट ब्रह्मास्त

मुंबई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्दी ही अयान मुखर्जी की बिग बजट मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. लेकिन एक बार फिर ये मल्टी स्टारर मूवी विवादों में आ चुकी है. दरअसल, हाल ही में फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद ट्वीटर पर बायकॉट ‘ब्रह्मास्त्र’ (#BoycottBrahmastra) ट्रेंड हो रहा है.

आलिया की बात पर भड़के लोग
अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के दौरान हाल ही में आलिया भट्ट ने कहा- ‘मुझे अगर आप पसंद नहीं करते तो मत देखों मेरी फिल्में. इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती. लोगों को तो कुछ न कुछ कहना ही होता है’. वहीं, आलिया का ऐसा कहना था कि सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई.

ट्रोल हुईं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सितंबर में रिलीज हो रही है. आलिया से पहले करीना कपूर खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि- ‘हमारी फिल्में क्यों देखते हो?’ वहीं, हाल ही में रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को भी बायकॉट का सामना करना पड़ा था. इसका असर फिल्म की कमाई पर साफ देखने को मिला. अब आलिया की बातों का उनकी फिल्म के कलेक्शन पर कितना कसर पड़ेगा वो अगले महीने की 9 तारीख को पता चल ही जाएगा.

पहले भी हुई ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की बात
अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के बयान के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. नेटिजन्स लगातार मीम्स और कमेंट्स के जरिए ‘ब्रह्मास्त्र’ के बायकॉट की मांग कर रहे हैं. इससे पहले ही फिल्म के बायकॉट की मांग हो चुकी है, दरअसल, फिल्म के ट्रोलर में एक सीन था जिसमें रणबीर कपूर जूते पहनकर पूजा स्थल में एंट्री करते हैं. ये सीन लोगों को पसंद नहीं आया. हालांकि, इसपर फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने सफाई दी थी. खैर, फिल्म के रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है. इसे बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा जल्द पता चल जाएगा.

Leave a Comment