भोपाल शहर में रंगपंचमी के बाद फिर निगम करेगा कार्रवाई, जाने कहा-कहा चलेगा निगम का हथौड़ा

भोपाल। त्योहारों के चलते भोपाल शहर (Bhopal city) में पसरे अतिक्रमण की कार्रवाई रुकी हुई थी। लेकिन, नगर निगम (municipal Corporation) फिर कार्रवाई करने जा रहा है।रंगपंचमी के बाद निगम का दल फिर सड़कों पर उतरेगा। नगर निगम अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब (Encroachment Officer Qamar Shakib) ने जानकारी दी है। साथ ही सड़क पर खड़े कंडम वाहनों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है। भोपाल में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण (scale encroachment) की शिकायतें निगम के पास लंबित हैं। त्योहारों के कारण मुहिम को विराम दिया गया था।

रंगपंचमी के बाद फिर कार्रवाई की जाएगा। कमर शाकिब ने बताया कि सीपीए और नगर निगम मिलकर भोपाल के अवैध अतिक्रमण हटाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों (different police stations) में फैले अतिक्रमण की शिकायतें कई माध्यमों से निगम को मिल रही हैं। इसके मद्देनजर वरिष्ठों के निर्देश प्राप्त हुए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में किए गए अतिक्रमणों को चिह्नित किया गया है। पहले अनाउंसमेंट (announcement) कराकर उन्हें हटने का समय दिया जाएगा, तत्पश्चात निगम अपनी कार्रवाई करेगा।

कमर शाकिब ने बताया कि साथ ही निगम सड़कों पर खड़े कंडम वाहनों पर भी यातायात पुलिस (Traffic police) के साथ मिलकर कार्रवाई करेगा। शहर की सड़कों पर कंडम और अनुपयोगी वाहन पड़े होने की शिकायतें भी मिली हैं। जहां ये वाहन होंगे वहां के थाना पुलिस, यातायात पुलिस के साथ निगम की टीम समन्वय स्थापित कर कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment