सूरत, इंदौर के बाद अब पुरी से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने लौटा दिया टिकट


पुरी । सूरत, इंदौर के बाद (After Surat, Indore) अब पुरी से (From Puri) कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती (Congress Candidate Sucharita Mohanty) ने टिकट लौटा दिया (Returned her Ticket) । सुचारिता ने पार्टी पर चुनावी फंड नहीं देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मैंने पुरी में अपना सब कुछ झोंक दिया । सुचारिता 2014 में कांग्रेस में शामिल हुई थीं।

सुचारिता मोहंती ने कहा अगर (पार्टी से) कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया होती तो मैं अपना टिकट वापस नहीं करती। मुझसे कहा गया था कि मैं अपने संसाधनों का इंतजाम खुद करूं क्योंकि पार्टी मुझे फंड नहीं दे सकती है। मोहंती ने कहा मुझे लोकतांत्रिक तरीके से टिकट मिला…भाजपा सरकार ने हमारे खातों पर सभी तरह की रोक लगा दी है। भाजपा सरकार नहीं चाहती कि कांग्रेस अच्छा प्रचार करे, इसलिए पार्टी अपने उम्मीदवारों का समर्थन करने में असमर्थ है।

ओडिशा के पुरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सुचरिता मोहंती ने कहा मैंने टिकट वापस कर दिया है, क्योंकि पार्टी मुझे फंड देने में सक्षम नहीं थी। दूसरा कारण यह है कि 7 विधानसभा क्षेत्रों की कुछ सीटों पर जीतने योग्य उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया गया है। , कुछ कमजोर उम्मीदवारों को टिकट मिल गया, मैं इस तरह चुनाव नहीं लड़ सकती हूँ। आपको बता दे इससे पहले इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बाम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था,वही गुजरात के सूरत में कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी का नामांकन रद्द कर दिया गया था।

Leave a Comment