BJP ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायक के आरोप के बाद जीतू पटवारी ने बदली रणनीति, नेताओं को लगाया गले

उज्जैन: कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़कर बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायकों के आरोपों के बाद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने रणनीति बदल ली है. उज्जैन (Ujjain) में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व विधायकों को भी गले लगाया और अपने पास बिठाकर उनसे काफी देर तक रायशुमारी की.

उज्जैन में शहीद पार्क पर आम सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व विधायकों और सांसदों के बीच घिरे रहे. उन्होंने बड़नगर के पूर्व विधायक मुरली मोरवाल को बुलाकर उनसे बातचीत की. इसके अलावा पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार से भी राजनीतिक चर्चा की.

इन पूर्व विधायकों ने छोड़ी कांग्रेस
उज्जैन जिले की घटिया विधानसभा सीट से पूर्व विधायक रामलाल मालवीय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थाम चुके हैं. इसके अलावा संसदीय क्षेत्र की बात की जाए तो पूर्व विधायक मनोज चावला भी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं.

इसी वजह से अब कांग्रेस पूर्व विधायक को विश्वास में रखने में जुट गई है. बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायकों ने जीतू पटवारी पर अनदेखी का आरोप भी लगाया था. इसी के चलते मंच पर जीतू पटवारी के आसपास पूर्व विधायक बने रहे.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कही यह बात
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व विधायक मुरली मोरवाल से काफी देर तक राजनीतिक चर्चा की. पूर्व विधायक मोरवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें यह कहा है कि वह खुद इस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए पार्टी के लिए काफी मेहनत करना है. बड़नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को जिताना है.

पूर्व विधायक मुरली मोरवाल ने यह भी कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता यह नेता की नाराजगी है तो उसे भविष्य में चुनाव के बाद दूर कर दिया जाएगा.

Leave a Comment