प्रिगोझिन की मौत के बाद पुतिन कर रहे प्राइवेट आर्मी में बड़ा बदलाव! लड़कों को दिला रहे ‘निष्ठा की शपथ’

मॉस्को (moscow) । भाड़े के सैनिकों वाले रूसी वैगनर समूह (Wagner Group) के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) की विमान हादसे में मौत पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Yevgeny Prigozhin) के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव (Spokesman Dmitry Peskov) ने शुक्रवार को कहा कि उनकी मौत एक हादसा है। उन्होंने सरकार की तरफ से किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है। वहीं रूस ने क्रीमिया में 42 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराने का दावा किया है।


दूसरी ओर खबर यह भी आ रही है कि वैगनर और अन्य निजी सैन्य प्रमुखों के लिए पुतिन द्वारा अनिवार्य शपथ की शुरूआत सख्ती के तौर पर देखी जा रही है। क्रेमलिन की वेबसाइट पर प्रकाशित डिक्री में कहा गया है कि सेना की ओर से काम करने वाले या मॉस्को द्वारा यूक्रेन में अपने “विशेष सैन्य अभियान” का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति को रूस के प्रति निष्ठा की औपचारिक शपथ लेने के लिए बाध्य करती है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को एक निजी विमान में सवार 10 लोगों में प्रिगोझिन थी थे और हादसे में सभी की जान गई है। इसलिए माना जाना चाहिए कि प्रिगोझिन की मौत हो चुकी है!

प्रिगोझिन की निजी सेना के लड़ाके इस समय न केवल यूक्रेन के विरुद्ध मोर्चा संभाले हुए हैं बल्कि वे सीरिया व लीबिया समेत कई अफ्रीकी देशों में मौजूद हैं। जून में रूसी सेना के विरुद्ध प्रिगोझिन के विद्रोह के बाद सभी अपने भविष्य को लेकर आशंकित थे लेकिन अब प्रिगोझिन की मौत से सहम गए हैं।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वैगनर प्रमुख की मौत की आशंका से उनकी सेना अस्थिर हो सकती है। वहीं, अमेरिका समेत कई देश इस बात को मानने को तैयार नहीं हैं कि प्रिगोझिन की मौत एक हादसा है। अमेरिकी खुफिया आकलन में दावा किया गया है कि विमान को अंतरराष्ट्रीय विस्फोट से गिराया गया है।

एक अमेरिकी और पश्चिमी अधिकारी ने खुफिया आकलन को सही बताते हुए कहा कि प्रिगोझिन के विमान को लक्षित कर गिराया गया है। इसे पुतिन के पुराने इतिहास को दोहराते हुए अंजाम दिया गया जिसमें आलोचकों को सदा के लिए चुप करा दिया जाता है।

हालांकि, बहुत से लोगों का विश्वास है कि प्रिगोझिन की मौत के पीछे का कारण उनका 23-24 जून को रूसी सेना के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करना है। पुतिन के प्रवक्ता पेस्कोव ने कहा कि निश्चित रूप से पश्चिम इसे अपने दृष्टिकोण से देख रहा है। प्रिगोझिन की मौत हादसा है, किसी भी साजिश की बात करना सरासर झूठ है।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दावा किया है कि उसने क्रीमिया में यूक्रेन के 42 ड्रोन मार गिराए हैं। इंटरनेट मीडिया पर किए पोस्ट में मंत्रालय ने कहा कि इनमें से नौ को मार गिराया गया और बाकी 33 को जाम कर दिया गया। इससे वे लक्ष्य पर पहुंचे बिना क्रैश हो गए। यूक्रेन के द्वीप क्रीमिया पर 2014 में रूस ने कब्जा कर लिया था।

उधर, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह अपने दक्षिणी राज्यों में स्थित दो वायु सेना बेस पर एफ-16 लड़ाकू विमान के लिए यूक्रेनी सैनिकों को सितंबर से प्रशिक्षण देगा।

Leave a Comment