अतिक्रमण के बवाल के बाद दूध कारोबारी ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

इंदौर।  खुड़ैल क्षेत्र (Khudail area) के तिल्लौरखुर्द (Tillorkhurd) में अतिक्रमण (encroachment) हटाने गए राजस्व विभाग 9revenue department) के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने जमकर विवाद किया। इसी बात को लेकर एक ग्रामीण ने फांसी (hanging) लगाकर आत्महत्या (suicide) का प्रयास किया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार तिल्लौरखुर्द में कुछ लोगों ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहीं गांव के दिनेश पिता पूनमचंद जाट ने तो नाले की जमीन पर कब्जा कर गाय-ढोरों का तबेला बना लिया है। पास ही में गोबर का बड़ा ढेर लगा हुआ है, जिसके कारण नाले का पानी बस्ती में फैल रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम मंडलोई और तहसीलदार निधि धाकड़ को की थी। कल एसडीएम के आदेश पर तहसीलदार दलबल के साथ अतिक्रमण हटाने गांव में गए थे। इसी दौरान ग्रामीणों और दिनेश जाट ने विवाद किया और अतिक्रमण नहीं हटने दिया। कंपेल चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिसौदिया ने बताया कि दिनेश विवाद करने के बाद घर चला गया था। रात 8 बजे उसने घर में फांसी का फंदा लगा लिया, उसकी हालत गंभीर है।

Leave a Comment