देखने के बाद दिल को…Bastar: The Naxal Story को लेकर अदा शर्मा बोलीं- डरा देगी फिल्म

नई दिल्‍ली (New Delhi)। अदा शर्मा (ada sharma)इन दिनों अपनी फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी (Bastar the naxal story)को लेकर छाई हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर (trailer)हाल ही में रिलीज (release)हुआ है जिसे काफी पसंद किया गया है। फिल्म में अदा,आईपीएस नीरजा माधवन का किरदार निभा रही हैं। अब अदा ने अपने फिल्म को लेकर बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि इस फिल्म से लोगों को डिस्टर्ब जरूर होना चाहिए। एक्ट्रेस ने ऐसा क्यों बोला आपको बताते हैं।

किरदार का पड़ा असर

दरअसल, अदा ने कहा, ‘अपने किरदार के बारे में बात करते हुए और इसका उन पर क्या असर पड़ा। इस पर अदा ने कहा, हां इस किरदार का मुझपर बहुत असर पड़ा। मुझे लगता है कि होना भी चाहिए क्योंकि अगर मैं कहूं कि यह मेरे दिल को नहीं छुआ और मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा तो मुझे लगता है यह गलत है। इसका मतलब मैंने प्लास्टिक परफॉर्मेंस दी।’

किरदारों को लेकर उनकी अप्रोच को लेकर अदा ने कहा, ‘जब मैं फिक्शनल फिल्म भी करती हूं तो भी मैं पढ़ती हूं कि मैं क्या कर रही हूं। तो अगर आप रिएलिस्टिक चीजें कर रहे हो तो मैं जानना चाहती हूं सब चीज के बारे में जो भी हुआ।’

बता दें कि द केरल स्टोरी बनते वक्त अदा ने इसके लिए कई चीजें पढ़ीं और वीडियोज देखे। इस पर बात करते हुए अदा ने कहा, ‘जब हमने केरल स्टोरी बनाई तब सुदिप्तो ने मुझे कई डिस्टर्बिंग वीडियोज भेजे और मैं उन सभी को रात भर देखती थी। मुझे फिर अजीब सपने आते थे जो भी हुआ था। मैं खुशनसीब हूं कि मैं एक घर में रह रही हूं अपने परिवार के साथ और काम करके मैं वापस घर जाती हूं।’

फिल्म देखकर डिस्टर्ब होना चाहिए

अदा का कहना है कि जो भी फिल्म बक्सर देखेगा वो डर जरूर जाएगा। वह बोलती हैं, ‘फिल्म ना सिर्फ आपके दिल को छुए बल्कि आपको डराए भी। यह फिल्म आपको झकझोरनी चाहिए। अगर आप कहें कि हमारे 76 जवानों को हमारे देश में रहने वाले लोगों ने बेहरहमी से मार डाला तो यह आपको झकझोर देगा। इसे वास्तव में आपको प्रभावित करना चाहिए और आपको परेशान करना चाहिए और मैं इसे खुद को प्रभावित और परेशान करने दूंगी क्योंकि तब मुझे लगता है कि यह सिर्फ मेरे प्रदर्शन में रहेगा और मैं कुछ रिएलिस्ट प्राप्त करने में सक्षम हो पाई।’

फिल्म बस्तर के बारे में बात करें तो यह फिल्म छत्तीसगढ़ में नक्सल पर आधारित है। फिल्म में अदा शर्मा, इंदिरा तिवारी, शिल्पा शुक्ला, यशपाल शर्मा और रायमा सेन अहम किरदार में हैं। इसे अमरनाथ झा और विपुल शाह ने लिखा है। फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।

Leave a Comment