वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए शिविर लगाने पर बनी सहमति

  • राजनीतिक दलों के प्रस्ताव पर झोनल कार्यालयों में लगेंगे शिविर

इन्दौर। वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के मामले में इंदौर शहर के लोग कम रूचि ले रहे हैं, लेकिन गांव में आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। कल कलेक्टर कार्यालय में हुई बैठक में राजनीतिक दलों ने प्रस्ताव दिया कि नगर निगम झोनल कार्यालयों में इसके लिए शिविर लगाए जाए।

आधार नंबर से वोटर कार्ड लिंक कराने के बाद मतदाता सूची में वही संशोधन करवा सकेगा, जो मतदाता अनुमति देगा कि उसके नाम या पते में संशोधन किया जाए। हालांकि इसे ऐच्छिक रखा गया है। कल बैठक में कांग्रेस की ओर से संजय बाकलीवाल और भाजपा की ओर से मनोहर मेहता ने उपनिर्वाचन अधिकारी प्रतुल सिन्हा के सामने प्रस्ताव रखा कि नंबर जोडऩे घर-घर जा रहे लोगों से शहरी लोग ज्यादा पूछताछ करते हैं। उन्हें लगता है कि कोई गलत व्यक्ति तो उनसे जानकारी नहीं ले रहा है। अगर झोनल कार्यालयों पर शिविर लगा दिए जाएंगे तो मतदाताओं में विश्वास रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोटर कार्ड आधार से लिंक करा लिया है, लेकिन शहर में इसका प्रतिशत अभी 60 के आसपास ही है।

Leave a Comment