जीमेल में रिप्लाई का सुझाव देगा AI टूल, गूगल कर रहा बड़ी तैयारी

नई दिल्ली (New Delhi)। गूगल (Google) अपने एआई चैटूटल जेमिनी एआई (Gemini AI) को लेकर लंबे समय से काम कर रहा है, हालांकि इसके साथ कई सारे विवाद भी जुड़े हैं। अब गूगल Gemini AI का सपोर्ट जीमेल (support gmail) में देने की तैयारी कर रहा है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गूगल का जीमेल Gemini AI की मदद से किसी मेल के रिप्लाई (reply to mail) के लिए सुझाव देगा।

रिपोर्ट के अनुसार इसकी शुरुआत जीमेल के एंड्रॉयड एप्स के साथ होगी। कहा जा रहा है कि इस फीचर के आने के बाद लोगों का समय बचेगा और वे कम समय में किसी ई-मेल का जवाब दे सकेंगे। नए फीचर का अपडेट जल्द ही सभी के लिए जारी होगा।

लीक रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें “Reply suggestions from Gemini” को देखा जा सकता है, हालांकि यूजर चाहें तो Gemini AI के रिप्लाई को एडिट भी कर सकेंगे यानी कस्टमाइज करने का ऑप्शन होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल फरवरी में गूगल ने Gemini Ultra का सपोर्ट Google Workspace एप्स के लिए जारी किया था जिसके बाद जीमेल, गूगल डॉक्स, स्लाइट, शीट और मीट के यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए यूजर्स को Google One AI का प्रीमियम प्लान भी लेना होगा जिसकी शुरुआती कीमत भारत में 1,950 प्रति माह है।

Leave a Comment