वायु सेना मुख्यालय के महानिदेशक का पदभार संभाला एयर मार्शल मकरंद रानाडे ने


नई दिल्ली । एयर मार्शल मकरंद रानाडे (Air Marshal Makrand Ranade) ने शुक्रवार को वायु सेना मुख्यालय, नई दिल्ली में (In Air Force Headquarter New Delhi) महानिदेशक का (As Director General) पदभार संभाला (Took Charge) । एयर मार्शल रानाडे वायु सेना मुख्यालय निरीक्षण और सुरक्षा के महानिदेशक नियुक्त किए गए हैं । एयर मार्शल रानाडे की तैनाती अफगानिस्तान में भी रह चुकी है। उन्हें वायु सेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एयर मार्शल मकरंद रानाडे नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली और पेरिस (फ्रांस) के कॉलेज इंटरआर्मी डी डिफेंस के पूर्व छात्र हैं। एयर मार्शल रानाडे को 6 दिसंबर 1986 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में कमीशन दिया गया था। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 36 वर्षों से अधिक के सेवा काल में, एयर मार्शल मकरंद रानाडे की कई महत्तवपूर्ण क्षेत्रीय और स्टॉफ पदों पर नियुक्ति रही। जिनमें एक लड़ाकू स्क्वाड्रन और दो फ्लाइंग स्टेशनों की कमान शामिल हैं। एयर मार्शल रानाडे टैक्टिक्स एंड एयर कॉम्बैट डेवलपमेंट एस्टैब्लिशमेंट के साथ-साथ डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में निदेशक स्टाफ रहे हैं।

उन्होंने काबुल, (अफगानिस्तान) में भारतीय दूतावास में एयर अताशे के रूप में भी कार्य किया है। उनकी वायु सेना मुख्यालय में हुई स्टाफ नियुक्तियों में निदेशक, कार्मिक अधिकारी, प्रधान निदेशक, वायु सेना कर्मचारी निरीक्षण निदेशालय और सहायक प्रमुख वायु सेना संचालन (अंतरिक्ष) शामिल हैं। अपनी वर्तमान नियुक्ति से पहले, वह मुख्यालय पश्चिमी वायु कमान, नई दिल्ली में वरिष्ठ एयर स्टॉफ अधिकारी भी रहे हैं। उन्हें वर्ष 2006 में वायु सेना पदक (वीरता) और वर्ष 2020 में अति विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया था। उन्होंने एयर मार्शल संजीव कपूर का स्थान लिया है जो 38 वर्षों से अधिक की विशिष्ट सेवा के बाद 30 नवंबर 2023 को सेवानिवृत्त हुए हैं।

Leave a Comment