विमान ईंधन के दाम 5.2 फीसदी बढ़ोतरी के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर

– एटीएफ के दाम बढ़कर 90,519.79 रुपये प्रति किलोलीटर हुआ

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल के दाम (Crude oil price rise) में तेजी के चलते विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत (Aircraft fuel (ATF) price) में 5.2 फीसदी का इजाफा (hiked by 5.2 percent) हुआ है। इस बढ़ोतरी के बाद देश में एटीएफ की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई (ATF price record high) पर पहुंच गई है। पिछले दो महीने से भी कम समय में एटीएफ के दाम में लगातार चौथी बार बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 103वें दिन भी स्थिर बनी हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को राजधानी दिल्ली और मुंबई में एटीएफ के दाम 4,481.63 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 90,519.79 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया है। इस तरह एटीएफ की कीमत में 5.2 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो एटीएफ का उच्चतम स्तर है। एटीएफ की कीमत अगस्त, 2008 में 71,028.26 रुपये प्रति किलोलीटर थी, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल पर थी। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment